नमस्कार दोस्तों, आप का स्वागत हैं. आज हम जो जानकारी के विषय में बात करने वाले हैं वह हमारी और आप की सुरक्षा से जुडी हुए हैं. हम अक्सर अपने बारे में Social Media पर जानकारी लोगो तक पहुंचते हैं, परन्तु क्या आप की यह जानकारियाँ सुरक्षित हैं. Signal App क्या हैं ? और यह आज कल इतना चर्चा का विषय क्यू बना हुआ हैं ?. इसका 2 प्रमुख कारण हैं, पहला जब से WhatsApp ने अपनी नई Privacy Policy लोगों को बताई हैं तभी से लोगो के बीच अपनी Information को लेकर एक चिंता का विषय बना हुआ हैं. WhatsApp के इस नए Privacy Policy नियम के अनुसार अब WhatsApp के Users की सभी जानकारी फेसबुक से बाटी जायेगी. आप को यह बता दे की अब ‘WhatsApp, Facebook का ही एक Messaging Social Media Platform हैं’.
Signal App क्या हैं ? इसके बारे में लोगों को और भी जानकारी हुए, जब ‘दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk ने अपने Twitter Account के माध्यम से लोगों को इसकी जानकारी पहुंचाई’. Signal App को 2 दिन में 1 लाख से अधिक लोगों ने Download किया और यह Play store की Download की शृंखला में सबसे पहले क्रमांक पर जा पंहुचा.
Signal App क्या हैं ?
Signal App का पूरा नाम; Signal Private Messenger हैं. यह एक Internet के माध्यम से चलनेवाला Instant Messenger Application (सन्देश को तुरंत पहुंचना) हैं. Signal App, Android, IOS, Mac book और Desktop, Laptop सभी तरह के devices में काम करता हैं. Signal App, WhatsApp का सबसे बड़ा विकल्प बन कर आया हैं, जब से WhatsApp ने अपनी नई Privacy Policy की घोषणा की हैं. Twitter के CEO jack Dorsey भी Signal App को Use करते हैं.
Signal App किसने बनाया ?
Signal App, एक Non-Profit Company के अंतर्गत आता हैं, जिसका नाम “Signal Foundation” हैं. Signal App को 25 May, 2010 को बनाया गया था. Signal Foundation को, WhatsApp के Co-Founder रहे ‘Brian Acton’ ने सन 2003 में बनाया था. यह एक अमेरिकन कंपनी हैं, जिसका Head-Office Mountain view में स्थित हैं. आप को यह बता दे की सभी IT अमेरिकन कंपनियों का Head-Office इसे जगह पर हैं. Signal App को बनाने वाले अमेरिकन क्रिप्टोग्राफर (Cryptographer) “Moxie Marlinspike” हैं. Signal App क्या हैं ? कैसे-काम करता हैं ? और यह कितना सुरक्षित हैं ? और अपने users के कितने काम आ रहा हैं और उनकी शिकायतों को हल करना, इन सभी कार्यो की देख-रेख करना ‘मोसिए मार्लिनस्पीके (Moxie Marlinspike)’ के अंतर्गत आते हैं. क्यूकि Siganl App के CEO मोसिए मार्लिनस्पीके (Moxie Marlinspike) ही हैं.
Signal App के users 1.3 Million थे, परन्तु दुनिया के सबसे अमीर इन्सान Elon Musk के द्वारा जानकारी मिलने के बाद इसके Users की संख्या 30 Million जा पहुंची. अब पूरी दुनिया में Signal App को Use करनेवालों की संख्या 500 Million हैं और India में इसके Active Users की संख्या 2 करोड़ से भी ज्यादा की हैं.
जब WhatsApp ने अपनी नई Privacy Policy का खुलासा किया, जिससे WhatsApp Use करनेवलो की जानकारी की सुरक्षा के ऊपर प्रशन उठाने लगे. तब लोग WhatsApp के विकल्प की तरफ देखने लगे, पर क्या आपको मालूम हैं की और भी अन्य Messaging Apps होने के बावजूद, क्यू लोगों ने Signal App को ही चुना और दुनिया के सबसे अमीर इंसान Elon Musk ने Signal App को Use करने का सुझाव क्यू दिया. दोस्तों आप के मन में भी ऐसे प्रशन जरूर आए होंगे, आप को यह बता दे की किसकी एक प्रमुख वजा हैं.
Signal App सबसे सुरक्षित हैं अन्य सभी Messaging Apps में से क्यूकि Facebook और WhatsApp अपनी Users की जानकारी की सुरक्षा (end-to-end-encryption) रखने के लिए Signal Foundation से ही उनकी सुरक्षा करवाती हैं. तो आप Signal App की सुरक्षा का अनुमान इसी से लगा सकते हो की यह कितना सुरक्षित हैं. इसीलिए यह Whats App का सबसे बड़ा विकल्प बन कर आया.
Signal App कैसे Use करें ?/ Signal App के Features
Signal App को आप अपने Play Store या फिर Apple store से Free में download कर सकते हैं. Sign-in करने के लिए कुछ Step को Follow करना जरुरी हैं जैसे की:
1) Play Store/ Apple store से Download करें.
2) अपना Mobile Number Enter करें, आप को 6 अंको का एक OTP Signal App की तरफ से मिलेगा.
3) अपना नाम और Profile Photo दोनों Enter और Upload करें और Screen Lock का विकल्प आप के सामने अ- जाइगा. हालांकि यह Feature आप को Whats App में भी मिलता हैं और इस Whats App में Two Factor Verification के नाम से जाना जाता हैं. Profile Picture Set करते समय आप को Sticker का विकल्प मिलता हैं जो आप अपने Profile Picture पर लगा सकते हो. इस तरह का Feature Whats App में नहीं हैं.
4) Signal App में आप को Audio Calling, Video Calling और Group Calling का भी Option दिया हैं. एक ही Message को एक साथ कई लोगों को Send करने के लिए Broad cast का भी Feature कंपनी ने दिया हैं. आप इसमें Group भी बना सकते हो और उसमें Unlimited सदस्य जुड़ सकते हो. Whats App में आप एक Group में केवल 200 तक के सदस्य ही जुड़ सकते हो.
5) Signal App Open करें > Settings >Privacy >Screen Security पर Click करें. इससे आप अपने Signal App में किये गए Chat (Messaging) का Screen shot नहीं ले पाएंगे. यह एक अच्छा Feature हैं Safety को ध्यान में रखते हुए.
6) Signal App में आप को एक ऐसा Feature मिलता हैं, जिससे आप इसे अपने Normal Messaging App की जगह पर Use कर सकते हो.
7) Signal App, Non-Profit Company Signal Foundation का एक हिस्सा होने के कारण इसमें आप को Donation का भी Option दिया गया हैं, User अपनी इच्छा के अनुसार धन-राशि Donate कर सकते हैं.
Signal App एक अच्छा Messaging Application हैं, User को अपनी Messages की सुरक्षा मिलती हैं और Signal App सिर्फ User का Mobile Number की अपने पास Storage कर के रखता हैं.
दोस्तों अब आप जान गए हो की Signal App क्या हैं, इसके Features कौन-कौन-से हैं, और यह कितना सुरक्षित हैं. आप का कोई भी प्रशन है Signal App को ले कर तो Comment करके हमसे पूछे और इस जानकारी के ऊपर आप की क्या राय हैं हमें जरूर बताये.

Hello everyone, my name is ‘Digital Growth Azar’. I am a blogger and digital marketer. I love writing articles on Samsung, Motorola, and Apple smartphones as well as their news and updates. Don’t Forget To Share My Articles Related To Future EVs. My hobbies are yoga, running, painting and photography. You can follow me on social media.