2021 में, इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) के युग की शुरुवात हो गई हैं या फिर कहे वर्ष 2021 इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) के युग के लिए जाना जाइएगा. पर्यावरण में होते परिवर्तन और वाहनों से निकलते धुओं के कारण हवा (Oxygen) की गिरती गुणवता को ध्यान में रखते हुए और लोगों को एक नए तकनीकी अविष्कार से बनी Caro से परिचित करवाना था. इसके लिए सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) से लोगों को परिचित करवाना आवश्यक हो गया.

‘मार्किट में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Electric Car)’ आने के बाद भी अधिकतर लोगों को इस के और अन्य इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) से अपरिचित हैं और यह Caro के युग की एक नई शुरुवात होने के कारण लोगों को इसे अपनी रोज के दिनचर्या में शामिल करवाना, इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) कंपनियों के लिए यह एक मुश्किल का सफर हैं. परन्तु सरकार के सयोग से इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) बनानेवाली कंपनियों के लिए यह थोड़ा आसान होगा जाइएगा.

Indian कंपनी Tata Motors ने अब तक की अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) Indian Car मार्किट में उतारी हैं. इस इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) का नाम “Tata Tigor EV” हैं इस इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को Tata Motors ने वर्ष 2019 के अक्टूबर महीने में मार्किट में लॉच किया था. इस Car के आप को 3 अलग-अलग Variant देखने को मिलेंगे जैसे की Tigor xe+, Tigor  xm+,  Tigor xt+ और इसमें आप को 2 Colour विकल्प मिलते हैं White & Blue. इनकी शुरवाती On Road कीमत 10 लाख से 11 लाख रुपयों तक जाती हैं इस कार की कीमत शहरों के हिसाब से भिन्न हो सकती है.

Tata Tigor EV की कीमत (शहरों और Variant के अनुसार)
[wptb id=1833]
वर्ष 2019 में सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) से सम्बंधित एक योजना का शुभ आरम्भ किया गया था जिसका नाम “Faster Adoption And Manufacturing of (Hybird &) Electric Vehicles In India Scheme (FAME) हैं”. इसके अंतर्गत ग्राहकों को और इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) कंपनियों को सकार द्वारा कुछ फायदे प्राप्त होंगे जैसे इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) की कीमत में ग्राहकों को सब्सिडरी देना और इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) कंपनियों को टैक्स की सुविधा के साथ-साथ उन पर Import Duty Tax को कम करना आदि. अगर आप Tata Tigor EV खरीदते हो, तो आप को FAME इस योजना का लाभ तभी होगा जब आप दिल्ली में रहता हो.

सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
This Picture Upload With Permission. Thanks (https://tigor.tatamotors.com) Officials

Commercial Segment में, Tata Tigor EV अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) हैं. अगर हम इस कार के Features की बात करें, तो इसमें सबसे पहले Tata Motors का आप को भरोसा मिलता हैं. Tigor EV को बाकि सभी कारों से अलग बनती हैं इसमें लगी बैटरी. Electra EV द्वारा ही बनाये गए सभी इलेक्ट्रिक पार्ट्स Tigor EV में उपयोग किये गए हैं. आप को यह बता दे की Electra EV Tata Group का ही एक हिस्सा हैं.

Tigor EV में 21.5 Kwh की बैटरी हैं इसे पूरा चार्ज होने में करीब 11 घंटो का समय लगता हैं और यह पूरी चार्ज होने पर 213 Killo Merters तक का सफर तय करने में सक्षम हैं. Tigor EV में लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया हैं. इसमें सुपर चार्जिंग (15 kW Charger) की सहयता से आप इसे 2 घंटो में 80% तक चार्ज कर सकते हो. इस कार की Top Speed 80 किलों मीटर प्रति घंटा की हैं यह पेट्रोल और डीजल कारों की तुलना में काफी कम हैं.

Tata Motors ने 1 लाख, 25 हजार Kilo Meter कार चलने तक बैटरी की वार्रन्टी दी हैं और 3 सालों तक की पूरी कार की वार्रन्टी कंपनी की तरफ से ग्राहकों को मिलती हैं.

ध्यान दो : “कार की वार्रन्टी और उसमें लगी बैटरी की वार्रन्टी दोनों अलग-अलग होती हैं. सभी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) कम्पनिया कार में लगी बैटरी की अलग से वार्रन्टी देती हैं. इलेक्ट्रिक कारों (Electric Caro) में लगी लिथियम आयन बैटरी को कार का दिल (Heart) कहा जाता हैं.”

Tigor EV का डिज़ाइन Original Tigor (पेट्रोल और डीजल की वैरिएंट) से लिया गया हैं. ब्रैकिंग के लिए इसमें आगे के दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक और पीछे के व्हील में ड्रम ब्रेक का इस्तिमाल किया गया हैं. इसके परिणाम से ब्रेकिंग करते समय एक बैलेंस प्राप्त होता हैं जिस से कार Stable रहती हैं. कार को ब्रेक से रोकने के बाद वह अपने से चार्ज होने लगती हैं. Tigor EV मे फुल आटोमेटिक AC सिस्टम हैं जो की एक अच्छी कूलिंग प्रदान करता हैं. Tata Tigor EV की Entry Level (सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार) में आप को आटोमेटिक Side-Mirror नहीं मिलता हैं परन्तु इसकी टॉप variant में कंपनी ने इस विकल्प को दिया हैं.

किसी-भी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) की देख-रेख का खर्चा पेट्रोल और डीजल कारों की तुलना में बहोत कम होता हैं या फिर कहे-न के बराबर होता हैं. Tata की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) Tata Tigor EV Indian Market में कुछ अध्भुत कमाल नहीं दिखा पाई परन्तु इसने India में इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) की पहेल करने में कामियाब हुए हैं और Tata Motors कंपनी India में इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) को बनाने में सबसे आगे हैं.

आशा करते हैं, की आप को हमरी यह छोटी-सी जानकारी ‘सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Tata Tigor EV)’ की अच्छी लगी होगी. हम इसी प्रकार की इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) से सम्बंधित जानकारिया लाते रहते हैं.
आप का कोई-भी प्रशन हैं, तो Comment करके हम से पूछ सकते हैं और इस जानकारी को Social Media पर शेयर करना न भूले. अन्य जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे.धन्यवाद!