Xiaomi मोबाइल कंपनी ने जब से अपने Redmi Note मोबाइल फ़ोन्स को Indian मोबाइल मार्किट में पेश किया हैं, तभी से Redmi Note Series के मोबाइल फ़ोन्स ने अपनी एक अलग पहचान इंडियन मोबाइल मार्किट में बना ली हैं और साथ-ही अपने इस मोबाइल फ़ोन्स के लिए एक ग्राहकों की श्रेणी तैयार करने में सफल हुए हैं. Redmi Note 10 Pro Max इसी सफलता को और आगे ले जाने में कामियाब हो पायेगा? आईए जानते हैं क्या कुछ खास हैं इस मोबाइल फ़ोन में जिसने अपने प्रतियोगियों और ग्राहकों का सम्पूर्ण ध्यान केन्द्रत किया हुआ हैं.
इससे पहले आप लोगों को यह बात बता दे, की पिछले साल ₹15,000/- में मिलनेवाले सबसे अच्छे मोबाइल फ़ोन का ख़िताम ‘Redmi Note 9 Pro Max‘ के नाम हैं. इस मोबाइल में आप को सभी जरुरी Features और एक अच्छा कैमरा मिलेगा.
Redmi Note 9 Pro Max को खरीदने के लिए यह click करें.
“Redmi Note 10 Pro Max India में 4 March, 2021 को कंपनी के द्वारा प्रस्तुत किया गया था.”
यह मोबाइल फ़ोन आप को तीन अलग-अलग रंगों में मिलेगे;
1) Glacial Blue
2) Vintage Bronze और
3) Dark Night
Redmi Note 10 Pro Max आप को दो प्रकार के Ram विकल्प के साथ आते हैं. 6GB Ram+128GB Internal Storage जिस की कीमत ₹19,999/- हैं और 8GB Ram+128GB Internal Storage इसकी कीमत कंपनी ने ₹21,999/- राखी हैं. मार्किट की परिस्थितियों और ग्राहकों की माग को ध्यान में रखते हुए, Xiaomi कंपनी ने एक और विकल्प को प्रस्तुत करने जा रही हैं, जो की 6GB Ram+64GB Internal Storage की हैं और आप को मात्र ₹18,999/- में मिल सकते हैं.
Redmi Note 10 Pro Max के कुछ जरुरी Features जैसे Camera, Display, Performance, और क्या यह ₹20,000/- में मिलनेवाला सबसे अच्छा मोबाइल फ़ोन हैं?
Redmi Note 10 Pro Max में आप को बहोत-ही power full 4 कैमरो का Set-Up मिलता हैं, जो की इसे सच में एक अच्छा कैमरा फ़ोन बनता हैं. यह कैमरे इस प्रकार हैं;
1) 108 Mega Pixel का Main कैमरा दिया गया हैं, जो की HM2 और f/1.9 Aperture की टेक्नोलॉजी के साथ आता हैं. इससे कैमरे से ली गए फोटोस अच्छे और साफ़ आते हैं, दिन के समय और रात में भी. इससे आप 4K के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और रात के समय फोटो अच्छे आये इसके लिए Redmi Note 10 Pro Max में Night Mode का विकल्प दिया गया हैं, जो की सच में रात में ली गए फोटो को काफी अच्छी तरह से खींच पता हैं.
2) 8 Mega Pixel का Ultra Wide Range का कैमरा दिया गया हैं, जो की अच्छी फोटोस लेता हैं वह भी फोटो की पूरी जानकारी के साथ और इसमें f/2.2 Aperture दिया गया हैं.
3) Telemacro फोटो लेने के लिए f/2.4 Aperture हैं और यह Auto Focus जैसे Feature के साथ आता हैं. आखिरी पर बहोत इस्तिमाल में लिए जाने वाला
4) 2 Mega Pixel का Depth Sensor हैं और यह भी f/2.4 Aperture के साथ आता हैं. आप को यह जरुरी बात बता दे, की फ़ोन के कैमरा में जितना Aperture कम होगा, फोटो लेते समय रौशनी उतनी ज्यादा आएगी.
5) आज के सेल्फी वाले दौर में लोग अपने मोबाइल फ़ोन में एक अच्छा सेल्फी कैमरा चाहते हैं इसमें Redmi Note 10 Pro Max कहा पीछे हैं, इसमें आप को 16 Mega Pixel का एक सेल्फी कैमरा दिया गया हैं जो की सेंटर पांच होल के साथ आता हैं.
ध्यान दो: Redmi Note 10 Pro Max के कैमरा में आप को ऑप्टिकल ज़ूम का विकल्प नहीं दिया गया हैं, इसमें सिर्फ डिजिटल ज़ूम ही मिलता हैं. यह पर Xiaomi ने इसकी कीमत कम करने के लिए ऑप्टिकल ज़ूम फीचर को फ़ोन में शामिल नहीं किया हैं.
किसी-भी मोबाइल फोन मे Display की बहोत बड़ी भूमिका होती हैं और इस फ़ोन में Xiaomi ने 6.67 इंच की बड़ी Display का विकल्प दिया हुआ हैं अपने ग्राहकों को और साथ-ही इसमें Samsung की सबसे प्रचलित ‘Super Amoled Display’ दी हैं जो की 1080p, के साथ 120Hz High Refresh Rate के एक सही तालमेल के साथ आती हैं.
Display पर HDR 10 का भी सयोग हैं. दिन में Display पर देखने में ज्यादा परेशानी न हो इसके लिए इसमें 1200 nits तक की Brightness दे रखी हैं. इसका एक बहोत बड़ा फ़ायदा यह हैं की आप को सूरज की रौशनी में Display पर पढ़ने और वीडियो देखने में किसी-भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी.
Display की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5, फ़ोन के Front और Back दोनों बाजु दिय गए हैं.
आम-तौर पर जहाँ अन्य मोबाइल फ़ोन कम्पनियाँ ‘Finger Print का विकल्प Display पर देती हैं वही पर Xiaomi ने Redmi Note 10 Pro Max में Finger Print का विकल्प फ़ोन के Right-Hand-Side दिया हैं.’ कई Experts का मानना हैं, कि Display पर Finger Print का Feature न देने से Display की गुड़वाता बानी रहती हैं और Side में Finger Print को ज्यादा असानी से यूज़ किया जा सकता हैं.
एक और फीचर इस मोबाइल फ़ोन को बहोत खास बनता हैं इसमें दिया गया “3.5mm का हैडफ़ोन जैक यह एक ऐसा Feature हैं जो की आज कल कम फ़ोन्स में देखने को मिलता हैं.” और साथ-ही आप के Videos देखने और Games खेलने के अनुभाव को दो-गुना बढ़ाने के लिए इसमें Dual Speakers (मोबाइल के ऊपर और नीचे) दिए गए हैं.
आप का साथ यह मोबाइल पूरे दिन दे सके, इसके लिए इसमें 5020mAh की बैटरी कंपनी के द्वारा दी हैं, हलाकि इतनी बड़ी बैटरी को चार्ज होने में लगनेवाले समय को कम करने के लिए इसमें 33W की Fast-Charging का विकल्प दिया गया हैं, यह एक अच्छा Feature हैं. खासकर उन लोगों के लिए जो मोबाइल फ़ोन्स बहोत ज्यादा उपयोग करते हैं. इतनी बड़ी बैटरी देने से इस मोबाइल का वजन 192 ग्राम का हो जाता हैं. अन्तः यह एक भरी मोबाइल की सूची में इसकी गिनती होती हैं और इसे एक हाथ से उपयोग करना थोड़ा कठिन हैं.
सबसे आखिर में हम बात करें तो वह हैं Performance जो की हर मोबाइल फ़ोन में सबसे पहले और जरुरी देखा जाने वाला फीचर हैं. “40% लोग मोबाइल में सिर्फ एक अच्छी Performance को देख कर फ़ोन को खरीद लेते हैं. जो की यह एक बहोत बड़ा तथ्य हैं.” इसमें 6GB Ram और 8GB Ram का विकल्प दिया हुआ हैं. परिणाम; इस मोबाइल फ़ोन में आप को किसी-भी प्रकार का कोई भी Lag(मोबाइल का धीरे होना या फिर काम नहीं करना) नहीं देखने को मिलता हैं. चाहे आप High Settings पर गेम खेले या फिर Multitasking(एक साथ-बहुत सारे एप्लीकेशन को इस्तिमाल करना) हो.
एक अच्छी स्थिर performance बनी रहे, इसके लिए Redmi Note 10 Pro Max में Qualcomm Snapdragon 732G का प्रयोग किया गया हैं. Qualcomm Snapdragon अन्य मोबाइल फ़ोन के प्रोसेसर से कई परिस्थितियों में अच्छा माना गया हैं और साथ-ही गेमिंग को अच्छी तरह से खेलने के लिए, इसमें Adreno 618 का उपयोग किया हैं.
इस मोबाइल फ़ोन की स्टोरेज को आप 512GB तक Micro SD Card की सहायता से बड़ा सकते हो. इस मोबाइल फ़ोन की सबसे बड़ी-कमी हैं, इसमें 5G का न होना.
आप को इसमें Dual 4G ही मिलता हैं, जो की इंटरनेट इस्तमाल करते समय आप को 5G की तुलना में कम Speed मिलगी. Android 11 और MIUI 12 का यूजर इंटरफ़ेस मिलता हैं.
इस मोबाइल में दिया गया हैं एक बहोत अच्छा Camera, Display, अच्छी Ram, और लम्बे समय तक उपयोग करने वाली बैटरी, इन सभी कारणों से यह मोबाइल कई मायनों में महेगे मोबाइल फ़ोन्स को चुनौती देता हैं.
“Redmi Note 10 Pro Max की सीधी-चुनौती Samsung के Galaxy A52 से हैं.”
“क्या आप इस मोबाइल फ़ोन को खरीदने का सोच रहे हो, तो यहा पर Click करे.”
अन्य जानकारियाँ पढ़े;
1. Mi 11x Pro 5G Vs OnePlus 9r
2. Mi 11x Pro 5G
3. Realme x7 Max 5G
हाईलाइट फीचर्स;[wptb id=1875]
Redmi Note 10 Pro Max को लेकर कुछ सवाल और उनके जवाब.
प्रसन.1) क्या Redmi Note 10 Pro Max में 5G काम करता हैं?
उत्तर: नहीं, क्युकि इसमें Qualcomm Snapdragon 732G दिया गया हैं और यह 5G को सयोग नहीं करता.
प्रसन.2) क्या यह एक Waterproof मोबाइल फ़ोन हैं?
उत्तर: जी नहीं, पूरी तरह से नहीं. पर कुछ हद तक यह पानी की सामान्य बूंदो और कुछ परिस्थितियों को संभाल सकता हैं.
प्रशन.3) Redmi Note 10 Pro Max कहा बना हैं?
उत्तर: यह India में बना हुआ हैं. Make in India योजना के अंतर्गत.
प्रशन.4) Redmi Note 10 Pro Max की कीमत कितने हैं?
उत्तर: ₹19,999/-.
आप को हमारी ‘Redmi Note 10 Pro Max’ की जानकारी कैसे लगी? आप हमें Comment करके जरूर बताये. आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार को Social Media के माध्यम से शेयर करना न भूले. इसी प्रकार की और भी स्मार्ट-फ़ोन से जुड़ी रोचक जानकरियों के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें. धन्यवाद!

Hello everyone, my name is ‘Digital Growth Azar’. I am a blogger and digital marketer. I love writing articles on Samsung, Motorola, and Apple smartphones as well as their news and updates. Don’t Forget To Share My Articles Related To Future EVs. My hobbies are yoga, running, painting and photography. You can follow me on social media.