आज का हमारा विषय हैं, “लैपटॉप खरीदते समय इन बातों का रखे ध्यान”. परन्तु उस से पहले हम आप लोगों को Laptop की कुछ जानकारी दे, जिससे आप और भी जानकर बन सके. Laptop का अविष्कार सन 1980 में किया गया था और सन 1981 में पहला Laptop लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया. “Laptop को हम और आप Personal Computer” के नाम से भी जानते हैं. जिसकी कल्पना “एलन के (Sir Alan Kay)” ने की थी.
India में आज के समय लगभग सभी देशों की Companies के Laptop आप को बड़ी आसानी से मिल जायेगे, कुछ कंपनियों ने अपने कदम India के मार्किट में बहोत अच्छी तरह से बिछाये हुए हैं. जैसे की Dell, HP, Apple, Asus, Acer, Lenovo, और अभी तो Xiaomi Company ने भी अपने कुछ Laptops भारतीय बाजार में पेश किये हैं, जो की अपने Mobile Phono से भारतीय ग्रहको (Indian Consumers) को अपनी तरफ लुभाने में कामियाब हुए हैं.
Laptop खरीदते समय इन कुछ बातों को जान लेना और भी जरुरी हैं, ताकि आप जागरूक बने. आप को यह बात बता दे, की “Lock-Down में Laptop की खरीदी में 40% की बढ़त देखने को मिली हैं.” लोगों ने Laptop तो खरीद लिया परन्तु बहोत सारे Laptop में कुछ Technical Issues भी देखने को मिले हैं, Lock-Down के चलते उन्हें और भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
अपने लिए एक सही Laptop का चुनाव करना बहोत-कठिन होता हैं क्यू न वह आप का पहला Laptop हो. Laptop खरदते समय इन बातों का रखे ध्यान.
Laptop खरीदते समय इनPerformance
अच्छे Performance वाला Laptop कैसे ले? आप अपने जीवन का पहला Laptop लेनेवाले हो, तो आप को सबसे पहले Laptop की Performance का रखना होगा ध्यान. चाहे आप Laptop को अपने Personal Work, पढ़ाई, या फिर Blogging, Affiliate Marketing के लिए उपयोग करनेवाले हो. एक अच्छी Performance वाला Laptop  आपको Speed तो प्रदान करता हैं साथ ही में समय की भी बचत होती हैं. Company के द्वारा हर एक Laptop में Performance के लिए एक Processor दिया होता हैं, यह एक Laptop से दूसरे Laptop में भीन-प्रकार के होते हैं अगर हम Price के अनुसार देखे तो. एक Processor आपको कितनी तेजी प्रदान कर सकता हैं यह बात उस पर निर्भर करती हैं की उस Laptop में कितनी GB का RAM और INTERNAL STORAGE दिया गया हैं.
SSD Drive यह एक ऐसा Additional Feature हैं, जो की Laptop की Performance को और भी बढ़ता हैं.Laptop खरीदते समय इनध्यान देनेवाली बात
लैपटॉप खरीदते समय इन कुछ बातों में से यह बात की जानकारी जरूर रखे की Laptop में कम-से-कम 4GB की RAM होनी चाहिए. इससे आप को एक अच्छी Standard Performance मिलेगी. RAM में-भी दो-प्रकार होते हैं, DDR3 और DDR4. आप जो भी Laptop खरीदने-वाले हो, उसमे DDR4 की RAM होनी चाहिए. Laptop में आप को High, Low, और Medium Performance मिल सकती हैं, परन्तु यह आप के Budget और Use पर निर्भर करता हैं.

अन्य पढ़े;
1. Xiaomi Pad 5 Tablet 2021.
2. अलेक्सा अमित-जी क्या हैं?
3. अमेज़न एफिलिएट अकाउंट कैसे बनाए?
Operative System
Operative System वह होता हैं, जिस पर आप का Laptop काम करता हैं. Market में कुछ जाने-माने कंपनियों के Operative System आते हैं. कुछ Operative System जैसे Windows, Chrome, Dos, Linux और MAC Operative System. Apple Company के द्वारा बनाये गए Laptops में ही MAC Operative System का उपयोग किया जाता हैं. हर एक Operative System की अपनी ही विशेषता हैं. आप-अपने Use के अनुसार Operative System का चुवान कर सकते हो.

Display
एक अच्छे Display वाले Laptop का चयन करना बहोत कठिन होता हैं, आप की Picture Quality, Videos देखने का अनुभव, Video-Calling, और पढ़ने का अनुभव Laptop के Display पर पूर्णःता निर्भर होता हैं. Display पर हमें किस प्रकार की चित्र की गुणवत्ता मिलेगी यह Laptop के Display के Resolution पर निर्भर होता हैं. आप को यह जानकारी दे-दे की 3 प्रकर की Display होती हैं, High Definition, Full High Definition, Ultra High Definition.
Laptop के Screen Size और Resolution के सही तालमेल से ही आपको एक अच्छे Display का अनुभव प्राप्त हो सकता हैं. आपको Laptop के Screen Size 12.09 inch से लेकर 16 inch और उससे अधिक तक देखने को मिलते हैं. परन्तु हम आप को यह सुझाव देंगे की आप 12 inch से लेकर 14 inch के बीच तक के Laptop को ही ख़रीदे. कुछ Laptop Touch Screen Feature के साथ आते हैं.Laptop खरीदते समय इनध्यान दो:
Laptop की Screen दो प्रकार की होती हैं, पहला IPS और दूसरा LED. LED Screen वाले Laptop की कीमत IPS Screen वाले Laptop की तुलना में अधिक होती हैं.
अन्य
Laptop खरीदने के बाद जो सबसे महत्वपूर्ण की बात हैं, वह Company के द्वारा दिए जा रहे After-Sales-Service की हैं. इसके अंतर्गत अगर आपको कोई Technical परेशानी होती हैं तो Company अपने ग्राहकों को सहयता प्रतान करवाती हैं. HP, Dell, जैसे कम्पनिया अपने ग्राहकों को सबसे अच्छी After-Sales-Service देने के लिए Market में जानी-जाती हैं.
लैपटॉप खरीदते समय इन सब बातों को ध्यान में रखना बहोत जरुरी हैं, सही जानकारी रखे और एक जागरूक ग्राहक बने. आप की सही जानकारी ही आप को एक सही निर्णय लेने में सहयता करती हैं.

प्रिय पाठक, मेरे यह जानकारी आप को कैसे लगी हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताये. इसी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमरी वेबसाइट से जुड़े.
Smartphones से सम्बंधित जानकारियों के लिए हमें Facebook, Instagram, और Twitter पर फॉलो करें.