एप्पल का सबसे सस्ता मोबाइल फ़ोन
एप्पल का सबसे सस्ता iPhone SE 2 2020 Edition. Image-91mobiles

Apple कंपनी अपने बेहतरीन Gadgets के लिए Electronic Market में बहोत प्रचलित हैं. Apple कंपनी के स्मार्टफोन्स को खरीदने का सपना हर-एक स्मार्टफोन users का होता हैं. Apple के Latest स्मार्टफोन्स जैसे; iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, और iPhone 13 mini हैं.
एप्पल का सबसे सस्ता iPhone SE 2 2020 हैं, जो 35 हज़ार रुपयों का हैं.

एप्पल के इन स्मार्टफोन्स की कीमत (iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max) 80 हज़ार से शुरू हो कर एक लाख पचास हज़ार रुपयों के बीच में हैं. इन में से एप्पल का सबसे सस्ता मोबाइल फ़ोन कौन-सा हैं? अगर यह प्रशन आप के मन में आया होगा तो, मैं आप को बता दू की इन में से कोई भी नहीं हैं!

इन स्मार्टफोन्स को अधिकतर ग्राहक नहीं खरीद सकते, इस बात को ध्यान में रखते हुए Apple कंपनी ने अपने सबसे सस्ते iPhone को भारतीय बाजार में प्रस्तुत किया. ताकि वेह ग्राहक भी एप्पल के मोबाइल फ़ोन का अनुभव ले पाए.

एप्पल का सबसे सस्ता iPhone
Apple iPhone SE (2020) White Colour. Image-internet

एप्पल का सबसे सस्ता iPhone, Apple iPhone SE हैं, इसे iPhone SE 2 के नाम से स्मार्टफोन मार्किट में जाना जाता हैं. Apple iPhone SE 2 को, कंपनी ने वर्ष 2020 में Launched किया था.
सबसे पहले Apple ने सन 2016 में iPhone SE को Launched किया था.
आइये, जानते हैं iPhone SE 2 के Features, Price और कहाँ-से ख़रीदे?
• Apple iPhone SE (2020) Features
Apple iPhone SE का Design, iPhone 8 से काफ़ी मिलता हैं. यह iPhone waterproof हैं, क्यूकि इसमें IP67 rating दी हैं. iPhone SE में 4.7 inch की HD Retina Display दी गई हैं. यह फ़ोन हाथों में बड़ी आसानी से बैठ जाता हैं और एक हाथ से भी इस्तिमाल किया जा सकता हैं. फ़ोन के Front में, नीचे-ही एक बटन दी गई हैं, जो Fingerprint का काम करती हैं, इसके अलावा इसका कोई उपयोग नहीं हैं.

एप्पल का सबसे सस्ता iPhone
Apple iPhone SE 2020. Image-internet

Apple iPhone SE में, Right-Hand-Side वोलुए बटन्स दी गई हैं और Left-Hand-Side Alert-Slider बटन दिया गया हैं.
फ़ोन के बीच में एक 7MP का कैमरा हैं, जो Selfies और Videos के लिए हैं. अगर इस स्मार्टफोन के Main Camera की बात करके, तो इसमें आप को एक 12MP का कैमरा मिलता हैं, इससे Full HD के साथ-साथ 4K Quality में Videos ले सकते हैं. वर्तमान में, 3, 4 Camero वाले स्मार्टफोन्स का चलन हैं. हालांकि, इसके Main Camera में Night Mode का Feature नहीं दिया गया हैं. क्यूकि इस iPhone पे, ‘एप्पल का सबसे सस्ता मोबाइल फ़ोन होने का Tag लगा हुआ हैं.
Apple iPhone SE में iOS 14.2 Version हैं, फ़ोन में 1821mAh वाले बैटरी दी हैं. जो की Fast-Charging और Wireless Charging के साथ-आती हैं.
अन्य पढ़े-
अमेज़न पर अपना अकाउंट बनाये और ऑनलाइन शॉपिंग करें 

Apple iPhone SE 2020. 12MP Camera. Image-internet

Apple, अपने सभी iPhones में अपने द्वारा बनाये गए Processor का उपयोग करता हैं. iPhone SE 2020 में A13 Bionic Chip का प्रयोग किया हैं.
iPhone SE में 3GB Ram का-एक-ही विकल्प मिलता हैं और Internal Memory के 64GB, 128GB, और 256GB के तीन विकल्प मिलते हैं.
Apple iPhone SE 2020 एक 4G स्मार्टफोन हैं. Red, White, और Black जैसे तीन रंगों में यह स्मार्टफोन आता हैं. और इसका वजन मात्र 150 ग्राम हैं.

FAQs

Q. Apple का सबसे सस्ता मोबाइल फ़ोन कौन-सा हैं?
• Apple का सबसे सस्ते मोबाइल फ़ोन का नाम, iPhone SE हैं.
प्रिय पाठक, मेरे यह जानकारी आप को कैसे लगी हमें Comment Box में जरूर बताये. इसी प्रकार की अन्य जानकारियों को सबसे पहले पाने के लिए हमें से Facebook, Instagram, पर जुड़े. 

Q. Apple iPhone SE की कीमत कितनी हैं?
Apple iPhone SE 2020 की कीमत 35,499 से शुरू हो कर 45,499 रुपयों तक जाती हैं. हलाकि, आप को एक कीमत में एंड्राइड स्मार्टफोन्स में बहोत सारे और अधिक Features वाले स्मार्टफोन्स के विकल्प मिलते हैं. परन्तु, Apple कंपनी की अपनी एक अलग पहेचान हैं मार्किट में.

Q. Apple iPhone SE कहा से ख़रीदे?
आप, Apple iPhone SE 2020 को Online Flipkart की Website से खरीद सकते हो या फिर मार्किट से भी. India में, Apple के Smartphones (iPhones) की Second-Hand मार्किट बहोत अच्छी हैं. Second-Hand में, iPhone SE 2 2020 Variant 8 हज़ार तक मिल सकता हैं, यह बात इस पर निर्भर करती हैं, कि मोबाइल फ़ोन की Condition कैसी हैं?

प्रिय पाठक, आशा करता हूँ, मेरे ‘Flipkart पर अकाउंट कैसे बनाये’ यह जानकारी आप को पसंद आई होगी. इस जानकारी पर आप की क्या? राय हैं, हमें ‘Comment’ करके जरूर बताये. Facebook, Instagram, और What’s App पर इस जानकरी को शेयर करना न भूले. इसी प्रकार की अन्य जिज्ञासा-पूर्ण और जारूकता से भरी जानकरियों के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे. धन्यवाद!